Dhanbad News : जमीन के नाम पर श्रीनगर में पोस्टेड बीएसएफ जवान के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो गयी. बीएसएफ जवान ने सरायढेला थाना में मामले की लिखित शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने बलियापुर के लैंडमार्क सोसाइटी के सचिव संजीत कुमार तिवारी और ब्रोकर शिवम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
रुपये लेने के बाद भी नहीं की रजिस्ट्री :
गोमो हरिहरपुर के हटियाटांड़ निवासी बीएसएफ जवान विपिन कुमार गुप्ता फिलहाल श्रीनगर में पोस्टेड हैं. उन्होंने धनबाद में अपना मकान बनाने के लिए वर्ष 2023 में लैंड मार्क सोसाइटी में तीन हजार वर्ग फीट जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था. इसके लिए संजीत तिवारी को 13,51,000 रुपये दिये थे. इसके बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गयी. इसे लेकर वह लगातार दबाव बना रहे थे. इस पर उनलोगों ने 1.30 लाख रुपये लौटा दिये और बाकी रुपये देने से मना कर दिया. धमकी देना भी शुरू कर दिया. उसके बाद विपिन कुमार गुप्ता ने सरायढेला थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है