Loading election data...

मोर्टार फटने से धनबाद के बीएसएफ जवान संदीप सिंह जैसलमेर में शहीद, घर में छाया मातम

धनबाद के बीएसएफ जवान संदीप सिंह की राजस्थान के जैसलमेर में शहीद हो गये. ये घटना कल मोर्टार फटने की वजह से हुई. शहादत की खबर बीएसएफ के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने उनके परिजनों को दी, जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 10:20 AM

धनबाद : टुंडी के लाल बीएसएफ जवान संदीप सिंह रविवार को राजस्थान में शहीद हो गये. रविवार की सुबह सात बजे मोर्टार फटने से हुई घटना में जहां संदीप की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य जवान घायल हो गये. संदीप सिंह टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के जाताखूंटी पंचायत अंतर्गत चरक कला के स्व रघुनाथ सिंह का सबसे छोटे पुत्र थे़ शहादत की खबर बीएसएफ के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने उनके परिजनों को दी.

अधिकारी का फोन संदीप के भतीजा अभिषेक के पास आया. वह अभी झारसुगोड़ा में रह रहा है. उनसे घर का फोन नंबर मांगा गया. फिर गांव में संदीप के रिश्तेदार रितिक को यह सूचना दी गयी. पूर्वाह्न 10.30 बजे बीएसएफ अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने शहीद के बड़े भाई बलराम सिंह को घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम :

घटना की सूचना मिलते ही शहीद जवान के घर कोहराम मच गया. उसकी मां शांति देवी तथा पत्नी सीमा कुमारी घटना की सूचना पाकर दहाड़ मार-मार कर रोने लगी. बार-बार अचेत हो जा रही थी. शहीद की ढाई वर्ष की बेटी सौम्या सिंह समझ नहीं पा रही थी कि आखिर घर में क्या हो गया. घर में सभी को रोता देख वह भी अपनी दादी की गोद में लगातार रोये जा रही थी.

पोती को क्या बतायेंगे, कहां गये उसके पापा :

शहीद की मां शांति देवी बार-बार रोते हुए बोल रही थी पोती जब पूछेगी, तब क्या बतायेंगे कि उसके पापा कहां गये. बेटा संदीप …बोल बोल कर वह चीख रही थी. पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version