बीएसएनएल : अगले दो माह में शुरू हो सकती है 4जी सेवा

धनबाद-बोकारो के उपभोक्ताओं को लगभग दो माह में 4जी सेवा मिलने लगेगी. इसे लेकर दोनों जिलों के 280 टावर में काम हो रहा है. अगले दो माह में काम पूरा होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:25 AM

संवाददाता, धनबाद.

धनबाद-बोकारो के उपभोक्ताओं को लगभग दो माह में 4जी सेवा मिलने लगेगी. इसे लेकर दोनों जिलों के 280 टावर में काम हो रहा है. अगले दो माह में काम पूरा होने की उम्मीद है. बोकारो में लगभग 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. ज्ञात हो कि दोनों जिलों में अचानक से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने पर अब बीएसएनएल भी 4जी नेटवर्क पर तेजी से काम कर रहा है. बीएसएनएल के महाप्रबंधक बिनोद कुमार झा ने बताया कि अभी बीएसएनएल का 2जी नेटवर्क चल रहा है. इसकी स्पीड काफी कम होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जबकि निजी कंपनियां 5जी चला रही हैं. ऐसे में बीएसएनएल खुद को 4जी में अपग्रेड कर रहा है. धनबाद जीएम कार्यालय के ऊपर 4जी उपकरण इंस्टॉल कर दिया गया है. बोकारो में लगे सभी टावर में इसे पहले इंस्टॉल किया जाएगा. इसके बाद धनबाद में काम शुरू होगा. सभी टावर में 4जी उपकरण इंस्टॉल होने के बाद लोगों को इसकी सेवा मिलने लगेगी. महाप्रबंधक श्री झा ने कहा कि बीएसएनएल का 4जी दूसरी कंपनियों के 5जी की स्पीड को टक्कर देगा. अभी 4जी सीम बिक्री की जा रही है. टावर अपग्रेट होने के बाद नेटवर्क में भी सुधार हो जायेगा.

जुलाई में 11,464 लोगों ने पोर्ट कराया नंबर :

जून माह में धनबाद व बोकारो के 305 लोगों ने बीएसएनएल में नंबर पोर्ट कराया था. वहीं जुलाई में 11,464 लोगों ने अपना नंबर पोर्ट कराया. वहीं अगस्त की 19 तारीख तक 5675 लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया था. इतनी तेजी से बीएसएनएल के उपभोक्ता बढ़ने पर बीएसएनएल भी अपना नेटवर्क सही करने में जुट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version