DHANBAD NEWS : बीएसएनएल ने शुरू की नयी एफटीटीएच सेवा, छात्रों को मिलेगा लाभ
DHANBAD NEWS : विद्या मित्रम नाम से शुरू हुई नयी एफटीटीएच सेवा
DHANBAD NEWS : बीएसएनएल ने विद्या मित्रम नाम से एक नयी एफटीटीएच ( इंटरनेट सेवा ) शुरू की है. बीएसएनएल ने यह अभिनव सेवा विशेष रूप से ऐसे व्यक्तियों व व्यक्तियों के समूह के लिए शुरू की है, जो जरूरतमंद छात्रों को प्रेरणा और सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में समर्थन देना चाहते हैं. इसके तहत भारत फाइबर प्लान व फाइबर एंट्री के रूप में 329 रुपये प्रति माह के दर से एकाधिक एफटीटीएच कनेक्शन की वार्षिक सेवा दी जायेगी. इसके माध्यम से परोपकारी व्यक्ति व समाज सेवक संस्थान के रूप में वंचित और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एफटीटीएच कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं.
तीन स्लॉट में है योजना :
छात्रों की संख्या के आधार पर इस सेवा में तीन योजनाएं है. इसमें 11,000, 21000 व 35,000 अग्रिम वार्षिक शुल्क के रूप में निर्धारित किया गया है. इस कनेक्शन का इंस्टॉलेशन प्रायोजक द्वारा दिये गये लाभार्थी छात्रों के पते पर किया जायेगा और बिल प्रायोजक के पते पर भेजे जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है