dhanbad news : झोंपड़ीनुमा होटल संचालन से कोयला के धंधे में आने के बाद काफी दुश्मन बन गये थे बुधन के

पुलिस ने की छापेमारी , पर कोई सफलता नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:14 AM

धनसार में बुधन मंडल हत्याकांड

dhanbad news : झोंपड़ीनुमा होटल में कम उम्र से खुद खाना बनाने से लेकर बड़े राजनीतिक लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने के सफर में बुधन उर्फ भीम कुमार मंडल कई लोगों के आंखों की किरकिरी बन गया था. हालांकि इस दौरान बुधन मंडल का नाम कोयला के धंधे में आता रहा. अच्छे व्यवहार के कारण विक्ट्री कॉलोनी, चांदमारी कोलियरी, बस्ताकोला, धनसार क्षेत्र के स्लम मुहल्ला के गरीब लोगों के बीच वह लोकप्रिय हो रहा था. बस्ताकोला चांदमारी स्थित बस्ताकोला न्यू ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट लोडिंग प्वाइंट में शुरू होने वाले डीओ ट्रक लोडिंग के काम में स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार देने की आवाज उठायी थी. इसी बात को लेकर बुधन मंडल व युवा बेरोजगार मंच के गुड्डू सिंह के बीच विवाद हुआ था. बीच में भी कई बार टकराव हो चुका था. सिंह मेंशन समर्थक के रूप में उसने अपनी पहचान बना ली थी. मूल रूप से गिरिडीह के रहने वाले बुधन लोकसभा चुनाव में ढुलू महतो के साथ खड़ा था. हाल के दिनों में रेस्टोरेंट व अन्य दुकान भी शुरू की

थी.

परिजनों से मिल कर सूड़ी समाज ने जताया शोक, आज एसएसपी से मिलेंगे

इधर, बुधवार को झारखंड सुड़ी समाज कल्याण समिति का प्रतिनिधिमंडल बुधन के घर विक्ट्री कॉलोनी पहुंचा. समाज के पदाधिकारियों ने इस परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. लोगों ने बुधन के घरवालों से पूरे मामले की जानकारी ली. समिति के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो समाज आंदोलन करने को विवश होगा. बताया कि गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात की जायेगी. मौके पर महासचिव शैलेन मंडल, मनीष साव, राजकुमार मंडल, इंद्रजीत मंडल, राजेश मंडल, गौर मंडल, विजय मंडल, रूपेश मंडल व मनींद्र मंडल आदि थे.

आरोपियों की गिरफ्तारी को ले ताबड़तोड़ छापेमारी

एसएसपी के दिशा निर्देश पर सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार चल रहे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर ताबडतोड़ छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद से झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार व धनसार इंस्पेक्टर सह थानेदार मनोज पांडेय ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version