एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में सांड ने कई मरीजों को किया चोटिल

पशुओं का आतंक : हर चौक चौराहे पर मिल जायेंगे सांड, कई लोग हो चुके हैं जख्मी, फिर भी निगम के पास ठोस समाधान नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 1:14 AM
an image

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी के बाहर खड़े लोगों पर गुरुवार को दिन में अचानक सांड ने हमला कर दिया. इससे इमरजेंसी के बाहर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सांड के हमले में कई मरीज चोटिल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे सांड इमरजेंसी के मुख्य गेट पर पहुंच गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी कुछ मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए स्ट्रेचर से ले जा रहे थे. इमरजेंसी से बाहर निकलते ही सांड ने बाहर खड़े लोगों के साथ स्ट्रेचर से वार्ड ले जाये जा रहे मरीजों पर हमला कर दिया. इस घटना में मरीज स्ट्रेचर से गिर गये. इससे उन्हें चोट आई है. काफी मशक्कत के बाद से स्वास्थ्य कर्मियों ने सांड को खदेड़ कर भगाया. बता दें कि एसएनएमएमसीएच परिसर चारों ओर से खुला है. ऐसे में आये दिन जानवर परिसर में प्रवेश करते हैं. हाल के कुछ दिनों से अस्पताल परिसर में पशु व सांड का जमावड़ा लगने लगा है. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार 

Exit mobile version