पुराना बाजार में फिर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

पुराना बाजार में नगर निगम ने शुक्रवार को भी बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान नाला पर अतिक्रमण कर लगायी गयी गये दर्जनों दुकानों को तोड़ दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 2:05 AM
an image

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

पुराना बाजार में नगर निगम ने शुक्रवार को भी बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान नाला पर अतिक्रमण कर लगायी गयी गये दर्जनों दुकानों को तोड़ दिया गया. पानी टंकी से रेलवे फाटक तक चलाये गये इस अभियान का नेतृत्व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हाल ही में नगर निगम द्वारा पुराना बाजार में सड़क व नाला का निर्माण कराया गया है. स्थानीय दुकानदारों ने नाला का भी अतिक्रमण कर वहां दुकान लगा ली है. जिन दुकानों का छज्जा निकला गया था, उसे जेसीबी से तोड़ दिया गया. पुराना बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. पुराना बाजार की जो सड़क अतिक्रमण के कारण 15 फीट की रह गयी थी, वह आज 40 फीट चौड़ी दिखी. अगर नाला का दोबारा अतिक्रमण हुआ तो दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. सामान जब्त करने के साथ जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

दुकान के सामने ठेला लगवाकर पैसा वसूलते हैं दुकानदार :

निगम के मुताबिक पुराना बाजार में अतिक्रमण के लिए दुकानदार ही जिम्मेवार हैं. यहां जो स्थायी दुकानदार हैं, वे आठ से दस फीट तक सड़क पर दुकान बढ़ा लेते हैं. उसके अलावा दुकान के सामने ठेला लगवाकर उससे भी रोज शुल्क वसूलते हैं. ऐसे में 40 फीट चौड़ी सड़क सिमट कर 15 फीट की रह गयी थी. लोगों की शिकायत पर लगातार दो दिनों तक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version