Dhanbad News : आसनसोल रेल मंडल ने सोमवार को कुमारधुबी स्टेशन के पश्चिम पुल के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी घर व दुकानें तोड़ी गयी. न्यायालय में एक इंडस्ट्री व दो घर का मामला चलने के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी. अभियान की शुरुआत के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व जिप सदस्य गुलाम कुरैशी समर्थकों के साथ पहुंचे और रेल अधिकारी शिव कुमार से बात की, लेकिन अधिकारी ने किसी की बात नहीं रखी और अभियान जारी रखा. चार जेसीबी मशीन से खटाल, मकान व दुकान को तोड़ा गया. जिन लोगों के घर तोड़ गये हैं उनमें मुन्ना यादव, रमेश यादव, शेख यादव, मनोज भारती, विक्की विश्वकर्मा, लखू यादव, जयशंकर मेहता, हरेंद्र यादव, सुरेश यादव, लक्ष्मी यादव, उपेंद्र यादव, शमी यादव, बिनोद साव आदि शामिल हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स) शिव कुमार ने बताया कि 30-35 घरों को हटाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
लोगों को उजड़ते देख भावुक हुए विधायक
मौके पर पहुंचे विधायक अरूप चटर्जी ने उजड़े लोगों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर बसाने की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान वह भी भावुक हो गये. कहा कि केंद्र सरकार निष्ठुर है. कहा कि लोगों को उजड़ते हुए देखने से तकलीफ हो रही है. जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार उजाड़ने का काम कर रही है, लेकिन राज्य सरकार इन्हें बसायेगी. मुख्यमंत्री तक यहां की बातों को पहुंचाया जायेगा.
डेको आउटसोर्सिंग में भूख हड़ताल को ले 20 पर लगी 126 की धारा
सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में बंदी व भूख हड़ताल को लेकर पुलिस मुस्तैद है. लोयाबाद पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद को आवेदन देकर बांसजोड़ा के 20 लोगों पर धारा 126 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. पुलिस ने बांसजोड़ा के रजनी कुमारी, विभा कुमारी सिंह, सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, दिलीप रवानी, गौतम कुमार महतो, बिट्टू कुमार महतो, राहुल कुमार कर्ण, दीपक कुमार सिंह, विकाश सिंह, पिरथू सिंह, बिनय कुमार रवानी, लतिका देवी, अभिषेक सिंह, तूपेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह, रोहित कुमार रवानी, राकेश रवानी, रामप्रवेश गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अजय महतो, कुमारी आशा महतो पर निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है. स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन को लेकर बांसजोड़ा बस्ती निवासी जेएलकेएम महिला मोर्चा की महासचिव रजनी कुमारी ने 16 जनवरी को भूख हड़ताल की घोषणा की है.ओबी गिराये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, हंगामा
पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत संचालित मेगा भौंरा सी टू आउटसोर्सिंग परियोजना का दर्जनों हाइवा ओबी रविवार की रात में भौंरा 7 नंबर सौदागर मुहल्ला के समीप गिराये जाने पर आक्रोशित मुहल्ला के सैकड़ों लोग सोमवार की सुबह ओबी डंपिंग स्थल पहुंचे और विरोध जताया. सूचना पर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व सीआइएसएफ की क्यूआरटी मौके पर पहुंची. लोगों का कहना था प्रबंधन मनमानी ढंग से मुहल्ला के पास ओबी डंप कर रहा है. ओपी प्रभारी रंजीत राम ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. उसके बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन से मोबाइल पर बात कर ओबी हटाने को कहा. इसके बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा गिराये गये ओबी को उक्त स्थल से हटाने का कार्य शुरू किया गया. उसके बाद लोग शांत हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है