Dhanbad News : धनबाद-बोकारो मार्ग पर कपुरिया मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बीसीसीएलकर्मी किशुन कर्मकार (30) की मौत हो गयी. श्री कर्मकार अपनी बुलेट (जेएच10सीडब्लू-9010) से ड्यूटी कर अपने घर महुदा, कुम्हारडीह लौट रहे थे. कपुरिया मोड़ के पास ठेले से बुलेट की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी ठेला डिवाइडर पर चढ़ गया. किशुन सड़क पर गिर गया. उनका हेलमेट खुलकर गिर गया. घटना के बाद स्थानीय युलकों ने उन्हें उठा कर इलाज के लिये धनबाद ले गये. जहां उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत से कुम्हारडीह में मातम पसर गया.
ड्यूटी जाने के क्रम में कर्मी की तबीयत बिगड़ी, मौत, नियोजन के लिए शव के साथ आंदोलन
बीसीसीएल सिजुआ एरिया के मोदीडीह कोलियरी में फिटर हेल्पर 38 वर्षीय कतरास कोलडंप निवासी त्रिवेणी राय की मौत मंगलवार की सुबह ड्यूटी जाने के क्रम में हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर शव के साथ परिजनों तथा अन्य ने शाम को मोदीडीह कोलडंप पहुंचकर परिवहन कार्य बाधित कर दिया. वे मृतक के आश्रित को नियोजन एवं मुआवजा की मांग कर रहे हैं. परिवहन कार्य ठप किये जाने की सूचना पाकर जोगता पुलिस तथा सीआइएसएफ आंदोलनस्थल पहुंचे. आंदोलन के कारण टाटा जामाडोबा, भेलाटांड़, मधुबन वाशरी तथा सेन्द्रा बांसजोडा साइडिंग का परिवहन कार्य बाधित रहा. समाचार भेजे जाने तक आंदोलन जारी था. मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र लगभग 12 वर्ष का है. मृतक की मायके में रहती है. इस संबंध में सिजुआ क्षेत्रीय उपमुख्य कार्मिमिक प्रबंधक चंदन श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की परिस्थिति में नियोजन देने का प्रावधान कंपनी में नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है