13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: बुराई के प्रतीक रावण का जलाया गया पुतला

दशहरा के अवसर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रविवार को धनबाद में रावण का पुतला जलाया गया. धनबाद क्लब में 50 फीट तो यूनियन क्लब में 40 फीट के रावण का दहन किया गया.

धनबाद.

दशहरा के अवसर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में धनबाद में कई जगहों पर रावण का पुतला दहन किया गया. शहर में धनबाद क्लब और यूनियन क्लब में रावण के पुतले का दहन किया गया. दोनों क्लबों में इस कार्यक्रम का आयोजन सदस्यों के लिए किया गया. धनबाद क्लब में 50 फीट और यूनियन क्लब में 40 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया.

यूनियन क्लब :

यूनियन क्लब को रावण दहन कार्यक्रम के लिए आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. रावण दहन से पहले यहां शानदार आतिशबाजी की गयी. रावण दहन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया और सचिव चरणप्रीत सिंह ने किया. मौके पर क्लब के सदस्य असीत सहाय, राहुल नारंग, नरेंद्र शर्मा, मनोज भोजगड़िया, विनोद सिन्हा, अतुल डोकानिया, अनूप कथूरिया, मनीष अग्रवाल, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

धनबाद क्लब :

धनबाद क्लब में रावण के साथ कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का भी दहन किया गया. क्लब के वरीय सदस्य मनमोहन वर्मा व अजय नारंग ने तीनों का पुतला जलाया. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सह डीसी माधुरी मिश्रा, वरीय उपाध्याय दीपक कनोडिया, उपाध्यक्ष दीपक रुईया, संयुक्त सचिव अनूप कथुरिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, निर्देशक सुशांत टंडन, अमित सिन्हा, वैभव अग्रवाल, वरुण गोवा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Dhanbad News in Hindi : यहां धनबाद से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें