धनबाद.
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में अभी महाकुंभ मेला चल रहा है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इसका आकर्षण दिख रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने जा रहे है. इसमें धनबाद जिला भी पीछे नहीं है. धनबाद के बस संचालकों ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने के बाद अब तक जिले से 40 अधिक बस की बुकिंग हुई है. इसमें भी लोग प्रयागराज, बनारस, अयोध्या जाना पसंद कर रहे है. इसके लिए एक लाख 10 हजार से लेकर 1.50 लाख तक किराया लिया जा रहा है. वहीं तीन दिनों के लिए सिर्फ प्रयागराज आने-जाने के लिए बस संचालक लोगों से 80 से 85 हजार रुपये किराया ले रहे हैं. बस व छोटे वाहनों की मांग बढ़ने की मुख्य वजह ट्रेन में जगह नहीं मिलना है. वर्तमान में धनबाद से प्रयागराज जाने वाले लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में लोग प्रयाग जाने के लिए बस व छोटे वाहनों का सहारा ले रहे हैं.छोटे वाहनों का भी बढ़ा क्रेज
बस के साथ-साथ छोटे वाहनों की भी बुकिंग हो रही है. इसके लिए तीन दिनों का किराया मारुति अर्टिगा का 18 से 22 हजार, स्कॉर्पियो के लिए 22 से 28 हजार व इनोवा के लिए लगभग 30 से 35 हजार रुपये लिया जा रहा है.
प्रयाग के साथ अन्य जगह घूमना भी पसंद कर रहे लोग
छोटे वाहन संचालकों की मानें तो अधिकतर लोग प्रयाग के साथ साथ बनारस, अयोध्या भी घूमना पसंद कर रहे हैं. प्रयागराज के साथ इन जगहों के लिए भी वाहन बुक कर रहे हैं. बस में ज्यादा किराया होने की वजह से छोटे वाहन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है