Dhanbad News : महाकुंभ से लौट रही बस चौपारण में दुर्घटनाग्रस्त, बाघमारा के दर्जनों लोग घायल
Dhanbad News : महाकुंभ से लौट रही बस चौपारण में दुर्घटनाग्रस्त, बाघमारा के दर्जनों लोग घायल
Dhanbad News :
महाकुंभ से बाघमारा लौट रही राहुल बस ने शनिवार सुबह चौपारण थाना क्षेत्र के चौदाहा चेकपोस्ट के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 25 लोग घायल हो गये. घायलों में छह महिलाएं शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल महिला प्रमिला देवी को रांची रेफर कर दिया गया है. बस में सवार सभी लोग हरिणा, बेहराकूदर, जोगीडीह तथा सोनारडीह सहित धनबाद व आसपास के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में मिला जानकारी के अनुसार प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रही यात्री बस झारखंड सीमा के चोरदाहा बॉर्डर के समीप सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. सुबह तीन बजे हुए इस दुर्घटना को लेकर घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार रजक ने बताया कि घटना के बाद वहां पर लोग तड़प रहे थे, तो उन्होंने अपने वाहन से घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी. इसके बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. चौपारण सामुदायिक अस्पताल से लगभग आधा दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल, हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घायलों को आपदा मित्र एंबुलेंस से मदद पहुंचायी गयी.हरिणा बस्ती के हैं अधिकतर घायल
घायलों में जोगीडीह के निरंजन महतो, हरिणा के अंतु महतो, पातो देवी पति भोला राय, रीता देवी पति निरंजन राय, रेखा देवी पति गिरीश राय, प्रमिला देवी, कांति प्रसाद महतो, मनिया देवी, मापलाल महतो, सोनू महतो, उर्मिला देवी, अमन कुमार, विष्णु मोदक, अमन मोदक, विक्रम महतो, बेहराकूदर के जगत सिंह, बोकारो गोड़ाबाली के चितरंजन सिंह समेत कई अन्य लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज चौपारण सीएचसी में कराया गया, उसके बाद गंभीर रूप से घायलों को धनबाद और हजारीबाग रेफर कर दिया गया. 27 जनवरी को बस से कुंभस्नान के लिए बाघमारा से प्रयागराज गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर सांसद ढुलू महतो ने घायलों के लिए राहत व गाड़ी की व्यवस्था की.
पांच घायल आइसीयू में
घायलों में हरिणा के अंतु महतो, बेहराकूदर के जगत सिंह, जोगीडीह के निरंजन महतो तथा खोनाठी के कन्हाई महतो तथा उसकी पत्नी उर्मिला देवी आरोग्यम नर्सिंग होम हजारीबाग में आइसीयू में भर्ती हैं. गंभीर रूप से घायल प्रमिला देवी का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. हरिणा की पातो देवी का इलाज धनबाद असर्फी में चल रहा है. बाकी सभी घायल प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घर लौट गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है