Dhanbad News : जमीन के नाम पर व्यवसायी से 47 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

वरुण ने बताया कि 138 डिसमिल जमीन देने के नाम पर इन लोगों ने एक बार 45 लाख और एक डेढ़ लाख रुपये लिये

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:34 AM

धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक में रहने वाले व्यवसायी वरुण अग्रवाल से जमीन के नाम पर 47 लाख की धोखाधड़ी करने के मामला में धनसार थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने भूईंफोड़ निवासी ललित कुमार उर्फ ललित झा, शंभू नाथ झा, इनके कर्मचारी राजीव कुमार मिश्रा व झरिया कोयरीबांध निवासी राज कुमार केशरी उर्फ राजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वरुण ने बताया कि 138 डिसमिल जमीन देने के नाम पर इन लोगों ने एक बार 45 लाख और एक डेढ़ लाख रुपये लिये. एक साल बीतने के बाद भी इन लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. लोगों ने मुझे फरवरी 22 को बकाया 50 हजार लेकर 25 अगस्त 23 तक रजिस्ट्री करने को कहा.

जमीन पर रोक दिया गया चहारदीवारी का काम :

बाद में टाल मटोल करने लगे. 20 दिसंबर 2024 को हमलोगों ने उपरोक्त कागजात वाली जमीन पर जाकर उसकी सफाई एवं नापी कराना चालू किया, ताकि हम उसकी चहारदीवारी बना सकें. तभी 45-50 लोगों ने आकर बलपूर्वक हमें काम करने से रोक दिया. मैंने उनको ललित के साथ हुए एग्रीमेंट की कागजातों को दिखाते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है. इस जमीन का पैसा दे दिया है. उनलोगों ने कहा कि वह तमाम भूखंड उनकी रैयती जमीन है. उन लोगों ने उनको किसी भी प्रकार का रकम का भुगतान नहीं किया है. इसके बाद उक्त आरोपी फोन नहीं उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version