16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में निर्बाध बिजली के लिए जीएम से मिले व्यवसायी व उपभोक्ता मंच के सदस्य

निर्बाध बिजली के लिए जीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

झरिया. पानी-बिजली उपभोक्ता मंच व झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शनिवार को संयुक्त रूप से जेबीवीएनल महाप्रबंधक एके सिंह से मिलकर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की. इस दौरान जीएम को एक मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र में कहा गया कि कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति व डिगवाडीह एसडीओ आलोक करकेट्टा ने मंच के साथ वार्ता कर निर्बाध बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया था. लेकिन बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ है. किशोर कुमार व शुभाशीष रॉय ने जीएम से भेंट की. वहीं जीटा के महासचिव राजीव शर्मा की अगुआई में झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा सहित कई लोग जीएम कार्यालय में स्मारपत्र सौंपा. मंच ने डिगवाडीह सब-डिवीजन में जेई की पदस्थापना करने, भागा फीडर को दो भागों में बांटने, अधिक लोड वाले क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने, हर ट्रांसफार्मर में एबी स्विच लगाने, डिगवाडीह सब-डिवीजन में रिज़र्व ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने, बिजली चोरी रोकने तथा बिजली कटने की सूचना उपभोक्ताओं को पहले से देने की मांग की गयी. मांगों के आलोक में जीएम ने कहा कि घटते तापमान के साथ ट्रिपिंग की समस्या में भी कमी आयी है. सभी मांगों पर विचार किया जायेगा. वार्ता में जेबीवीएनल की ओर से जीएम अशोक कुमार सिन्हा के अलावा एसई एसके कश्यप, झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति व एसडीओ डिगवाडीह आलोक करकेट्टा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें