एसएनएमएमसीएच से पढ़े हैं मोदी कैबिनेट के मंत्री राजभूषण चौधरी

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से विजयी राजभूषण चौधरी ने 1995 में किया था एमबीबीएस

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:49 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से विजयी डॉ राजभूषण चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी में जलशक्ति राज्यमंत्री बनाये गये हैं. श्री चौधरी का धनबाद से बहुत पुराना नाता है. सरायढेला स्थित एसएनएमएमसीएच (पहले पीएमसीएच) से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की और डॉक्टर बने. वह वर्ष 1995 बैच के पासआउट हैं. उनके साथ पढ़ने वाले कई डॉक्टर अब भी धनबाद में मौजूद हैं और उनके संपर्क में हैं. सोमवार को डॉक्टर जगत में चर्चा थी कि पूर्व छात्र को मोदी कैबिनेट में स्थान मिलने से धनबाद को फायदा मिल सकता है. राजभूषण चौधरी धनबाद में रहे हैं और यहां से वाकिफ हैं. उम्मीद लगायी जा रही है कि वह धनबाद में कुछ योजनाएं ला सकते हैं, जिससे यहां के लोगों को फायदा मिलेगा.

पत्नी भी हैं डॉक्टर :

राजभूषण चौधरी का जन्म 4 जुलाई, 1977 को हुआ. समस्तीपुर के रोसड़ा में उनका अस्पताल है. धनबाद के एसएनएमएमसीएच से एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने डीएमसीएच, दरभंगा से एमडी किया है. वहीं उनकी पत्नी डॉ कंचनमाला भी पेशे से डाॅक्टर हैं. झारखंड आइएमए अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने मोदी कैबिनेट में शामिल डॉ राजभूषण चौधरी को मंत्री बनने पर बधाई दी और बताया कि जल्द ही उन्हें झारखंड में निमंत्रण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version