पुटकी.
पुटकी के चिरुडीह स्थित झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सब स्टेशन फीडर के गुरुवार को पुर्वाह्न 11 बजे ट्रिप करने के दौरान स्पार्किंग से झाड़ियों में आग लग गयी. इससे सब स्टेशन में बिछे चार केबल जल गए. इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. इससे करीब एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और जले केबल को बदला गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक मनईटांड़, कपूरिया, पुटकी फीडर में बिजली आपूर्ति ठप रही.शहर के कई इलाकों में सात घंटे कटी रही बिजली
डीवीसी के पुटकी यार्ड में कंडक्टर बदलने के लिए गुरुवार को गणेशपुर वन व टू फीडर से संबंधित इलाकों में सात घंटे बिजली कटौती की गयी. इसे लेकर डीवीसी ने अपने पुटकी यार्ड से निकलने वाले 33 केवीए गणेशपुर के दोनों फीडर से दिन के 11 बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी. मेंटेनेंस का काम पूरा करने के बाद शाम छह बजे दोनों फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इससे पुटकी, चिरूडीह, लोयाबाद, सियालगुदरी, मुनीडीह समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है