व्यवसायी को फोन कर बेटी के नाम मांगे 50 हजार रुपये

गौरखूंटी में रहने वाले एक व्यवसायी के मोबाइल पर मंगलवार की सुबह नौ बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनकी बेटी के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:04 PM

बेटी के घर पहुंचने पर परिजनों ने ली राहत की सांस, पुलिस कर रही है जांच

झरिया.

सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखूंटी में रहने वाले एक व्यवसायी के मोबाइल पर मंगलवार की सुबह नौ बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनकी बेटी को अवैध कार्य में पकड़े जाने की बात कहते हुए 50 हजार रुपये भेजने की मांग की. इससे व्यवसायी दहशत में आ गये. उनकी बेटी कुछ सहेलियों के साथ कॉलेज धनबाद पढ़ने गयी थी. वह मोबाइल लेकर नहीं गयी थी. फोन आने के बाद व्यवसायी ने अपने शुभचिंतकों व परिचितों को घटना की जानकारी दी. बेटी के कॉलेज में फोन कर जानकारी ली गयी. लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. इसी बीच व्यवसायी की बेटी करीब एक बजे अपने घर पहुंची. उसे देख परिजनों ने राहत की सांस ली. जब उससे परिजनों ने पूछा तो वह आश्चर्य चकित रह गयी. उसने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं है. वह कॉलेज से सीधे घर आ रही है. फोन करने वाले व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम विक्रम सिंह व क्राइम डिपार्टमेंट बताया. जब उससे और जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उसने अपशब्द कहते हुए फोन बंद कर लिया. दोबारा उस नंबर पर फोन नहीं लगा. इस संबंध में व्यवसायी ने सुदामडीह थाना में शिकायत कर उक्त व्यक्ति व मोबाइल नंबर उचित कार्रवाई की मांग की है. घटना से व्यवसायी का पूरा परिवार डरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version