स्कूलों में 18 से चलेगा नशे के खिलाफ अभियान

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:14 AM

संवाददाता, धनबाद.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नशे के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर 18 से 25 जून तक राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्कूली बच्चों को प्रतिदिन मादक द्रव्यों, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा. अभियान से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में किया गया.

प्राचार्यों को दिया जायेगा प्रशिक्षण :

उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने नशे के विरुद्ध जिलास्तर पर कक्षा नौ से 12 तक के शिक्षकों एवं स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशिक्षण देने की बात कही. कहा कि नशे के विरुद्ध छात्रों को जागरूक करने के लिए वन टू वन इंटरवेंशन जरूरी है. इसकी निगरानी विद्यालय स्तर पर हो. उन्होंने इस अभियान में बाल संसद और एसएमसी सदस्यों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.

स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थ मिले तो होगी कार्रवाई :

स्कूलों के आसपास यदि नशीले पदार्थों का सेवन या बिक्री हुई तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी. स्कूल के शिक्षकों का दायित्व है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यालय क्षेत्र में कोई ऐसे असामाजिक कार्यों में संलिप्त ना हो. बीआरपी व सीआरपी को ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, जिनके आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन होने का संदेह है. अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल कल्याण विभाग, एनजीओ, पुलिस डिपार्टमेंट अथवा इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

18 से 25 तक आयोजित होंगी गतिविधियां:

सभी स्कूलों में 18 से 22 जून तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मादक द्रव्यों व नशीले पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 18 जून को क्विज, 19 जून को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, 20 जून को निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी. 22 जून को प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके बाद विद्यालय में स्पीच, स्लोगन मेकिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. 24 जून को साइकिल रैली, 25 जून को प्रार्थना सभाओं में जागरूकता संदेश पढ़ा जायेगा. 26 जून को विश्व नशा निवारण दिवस के दिन संकल्प और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version