DhanbadNews: विद्यार्थियों में गणित के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए चलेगा अभियान
जिले के विद्यालयों के बालवाटिका तथा पहली से पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के बीच खेल-खेल में गणित न्यूमरेसी अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत 19 दिसंबर तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
धनबाद.
जिले के विद्यालयों के बालवाटिका तथा पहली से पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के बीच खेल-खेल में गणित न्यूमरेसी अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने निर्देश जारी किया है. बुनियादी गणित बच्चों की शैक्षणिक यात्रा और जीवन के अवसरों को प्रभावित करने वाला एक मूलभूत कौशल है. यह जीवन के हर गतिविधि का हिस्सा है. बुनियादी गणितीय कौशलों पर बच्चों के काम करने से उनके व्यक्तिगत और अकादमिक सफलताओं का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. निपुण भारत मिशन के तहत सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत 19 दिसंबर तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करना है. इसमें गणना करना तथा संख्या पूर्व अवधारणा, समुदाय और गणित खेल के काम में, लेन-देन में, माता समिति के हिसाब, गणित को लेकर क्विज या पहेली, कक्षा के बाहर गणित या पैटर्न, मापन, परिमाप-क्षेत्रफल आदि, गणित को लेकर खेल, विद्यालय में दिये गये टीएलएम से गतिविधि करना, महान गणितज्ञों के बारे में बातचीत करना शामिल हैं. आखिरी दिन राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन होगा.कहानी लिखना है ताकि बच्चों को फायदा मिले
शिक्षक जो कहानी लिखते हों या लिखने में रूचि रखते हों, उनसे कहा गया है कि बालवाटिका से कक्षा पांचवीं तक के गणित से संबंधित किसी एक अवधारणा को पढ़ाने में मदद करता हो, ऐसा एक कहानी लिखना है. उसे दिए गये ड्राइव लिंक पर अपलोड करना है. अभियान के दौरान राज्य स्तर पर भी समय-समय पर गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है