Dhanbad News: 15 प्लस को साक्षर करने के लिए चलेगा अभियान

Dhanbad News:15 से आयु वर्ग के निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए साक्षरता कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसको लेकर शनिवार को कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:26 AM

Dhanbad News: धनबाद जिला साक्षरता समिति की ओर से सभी प्रखंडों के डाटा इंट्री ऑपरेटर व प्रखंड समन्वयकों की कार्यशाला शनिवार को डीआरडीए सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक सह सदस्य सचिव आयुष कुमार ने की. आयुष कुमार ने निर्देश दिया कि एनआइएलपी के तहत साक्षरता कार्यक्रम पूरे जिला में चलाना है. इसमें 15 प्लस आयु वर्ग के लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है.

निरक्षरों को किया गया ऑफलाइन सर्वे

जिला में निरक्षरों का ऑफलाइन सर्वे किया जा चुका है. इसे ऑनलाइन करने का निर्देश सभी बीडीओ सह अध्यक्ष तथा सभी बीइइओ सह सचिव को दिया गया है. कार्यशाला में जिला को-ऑर्डिनेटर दीप नारायण शर्मा ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. जिला संसाधन समूह के सदस्य पंकज कुमार, प्रवीण कुमार लाल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में प्रदीप चंद्र दा ने उल्लास एप में ऑनलाइन इंट्री किये आंकड़े को प्रखंड वार बताया. कार्यशाला में जिला संसाधन समूह सदस्य, एमआईएस कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड कोऑर्डिनेटर भागीरथ सिंह, सोहेल अंसारी अशोक कुमार दास, अवधेश कुमार सिंह, गणेश मंडल, संजीव कुमार मंडल, पवन कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन जिला संसाधन समूह सदस्य प्रवीण कुमार लाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version