कैंप लगाकर मृत बीसीसीएल कर्मियों के आश्रितों को दिया जायेगा नियोजन

मृत बीसीसीएल कर्मियों के आश्रितों को लोक अदालत की तर्ज पर कैंप लगाकर अनुकंपा के आधार पर नियोजन दिया जायेगा. रविवार की शाम कोयला नगर गेस्ट हाउस में सीएमडी समीरन दत्ता के वार्ता में यह निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 12:57 AM
an image

विशेष संवाददाता, धनबाद .

बीसीसीएल के मृत कर्मियों के आश्रितों को नौ या 10 सितंबर तक लोक अदालत की तर्ज पर कैंप लगाकर अनुकंपा के आधार पर नियोजन दिया जायेगा. रविवार की शाम बीसीसीएल के कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की मौजूदगी में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के साथ हुई वार्ता में कई निर्णय लिये गये. इसके साथ ही कल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. बैठक में बीसीसीएल के बस्ताकोला, लोदना, पूर्वी झरिया क्षेत्र, कुसुंडा, पुटकी बलिहारी, बरोरा और ब्लॉक टू क्षेत्र, पश्चिम झरिया जोन, पश्चिमी वाशरी जोन, गोविंदपुर क्षेत्र तथा सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत मृत बीसीसीएल कर्मियों के आश्रितों के लंबित नियोजन तथा अन्य आवश्यक मामलों, मृत कर्मियों के आश्रितों का एज एसेसमेंट लंबित रहने पर चर्चा हुई. इस पर सीएमडी ने भरोसा दिया कि तीन दिनों में रिव्यू कर 10 सितंबर तक लोक अदालत की तर्ज पर रिटायर्ड जज की मौजूदगी में ऑन स्पॉट कैंप लगाकर एरिया में लंबित मामलों का निष्पादित किया जायेगा. बैठक में शामिल बीसीसीएल अधिकारियों को सबसे पहले कोविड काल में मृत कर्मियों के आश्रितों का नियोजन पहले निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में सीआइएसएफ को कोयला चोरी पर अंकुश लगाने, विभिन्न क्षेत्र में कीमती सामानों की चोरी रोकने के लिए सख्त निर्देश देने पर सहमति बनी.

ब्लास्टिंग से घायल लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस होगा :

बैठक में सीएमडी ने एरिया महाप्रबंधक को कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में जून में हुई ब्लास्टिंग से घायल लोगों और निर्दोष लोगों पर बीसीसीएल द्वारा दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने का निर्देश दिया. वहीं सीएसआर मद से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जियलगोरा का जीर्णोद्धार, आधारभूत संरचना का विकास तथा अन्य आवश्यक कार्यों के क्रियान्वयन के लिए लगभग दो करोड़ रुपये स्वीकृत होने तथा योजना का निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया की जानकारी दी. कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लगभग 15 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है, जिसे एजुकेशन और ट्रेनिंग को फोकस कर काम किया जायेगा. मोहरीबांध सहित बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोगों का विस्थापन, आवास आवंटन, चांदमारी मांझी बस्ती, पश्चिमी झरिया के रैयतों को जमीन के बदले नियोजन/मुआवजा, भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने, लोदना एरिया में एपीएम का पद रिक्त रहने से काम प्रभावित होने, प्रोजेक्ट इफेक्टेड एरिया में बिजली का ट्रांसफाॅर्मर, पीट वाटर सप्लाई के लिए मोटर, पाइप उपलब्ध कराने पर भी बीसीसीएल प्रबंधन ने सहमति जतायी. बैठक में प्रबंधन की ओर से डीपी एमके रमैया, विद्युत साहा, डॉ अंजनी कुमार, सुरेंद्र भूषण, एसपी राय, निर्झर चक्रवर्ती, अभिषेक राय, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, जनता मजदूर संघ से मुन्ना सिंह, सुभाष सिंह, भुवनेश्वर सिंह, रामकृष्ण पाठक, अजीत सिंह, गिरीश सिंह, ज्ञानी जैल सिंह, संतोष मिश्रा, जगदीश सिंह, जीपी सिंह, उमाशंकर शाही, मल्लू सिंह, दिलीप कुमार, सुधीर सिंह, श्रवण पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version