धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में कैंसर पर जागरूकता कैंप

धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में शुक्रवार को कैंसर के प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इसमें असर्फी अस्पताल के डॉ विप्लव और डॉ मोनिका ने छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:38 AM

धनबाद.

धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में शुक्रवार को कैंसर के प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इसमें असर्फी अस्पताल के डॉ विप्लव और डॉ मोनिका ने छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया. इस दौरान विशेष कर स्तन व सर्वाइकल कैंसर के साथ महिलाओं में होने वाले अन्य सामान्य कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि शुरुआती अवस्था में कैंसर का पता चलने पर इसका इलाज मुमकिन है. कैंसर की पहचान के लिए स्क्रीनिंग कराना जरूरी है. भारत में हर सात 12 लाख लोग कैंसर से ग्रस्त हो रहे हैं. इस अवसर पर असर्फी कैंसर संस्थान में मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी गयी. यहां एक छत के नीचे जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है. संस्थान में अत्याधुनिक रेडियोथैरेपी मशीन, ब्रेकीथेरेपी, पेट सिटी स्कैन और मेमोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है. जागरूकता अभियान के अंत में छात्राओं ने सवाल पूछे जिसका उत्तर डॉ. विप्लव मिश्रा ने दिया. मौके पर असर्फी कैंसर के कारपोरेट हेड संतोष सिंह, धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच की प्राचार्या पूर्णिमा शील, एक्टिविटी इंचार्ज रीता राय समेत बबीना चटर्जी, अर्णव सरकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version