Dhanbad News: परीक्षा के दौरान टॉयलेट में मोबाइल के साथ पकड़ाया परीक्षार्थी

बीबीएमकेयू में एलएलबी सेमेस्टर दो की परीक्षा चल रही है. इसमें टॉयलेट में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद छात्रों ने केंद्राधीक्षक पर टॉयलेट में उनकी रिकाॅर्डिंग का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:53 AM

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी सेमेस्टर दो की परीक्षा के दौरान मंगलवार को एक परीक्षार्थी टॉयलेट में मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया और इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके वर्णवाल को दी. खरनी मोड़ के पास कुमार बीएड कॉलेज, खरनी मोड़ को एलएलबी सेमेस्टर दो की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ड्राफ्टिंग और प्लीडिंग पेपर की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान कुछ छात्र बार-बार टॉयलेट जा रहे थे. इससे केंद्राधीक्षक को संदेह हुआ. जांच के दौरान एक छात्र टॉयलेट में मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके वर्णवाल ने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है.

छात्रों ने केंद्राधीक्षक पर लगाया रिकॉर्डिंग का आरोप

इधर, दूसरी ओर एलएलबी सेमेस्टर दो के कई परीक्षार्थियों ने केंद्राधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि केंद्राधीक्षक परीक्षा के दौरान टॉयलेट में उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, इससे उनकी निजता का हनन हो रहा है. परीक्षा के बाद कई छात्र रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह से मिले और केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. परीक्षार्थियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version