झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सहित छह प्रत्याशियों ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया एवं टुंडी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ. जबकि बाघमारा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. समाहरणालय के आस-पास गुरुवार को सुबह से ही गहमागहमी थी. झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पूरे ताम-झाम के साथ एक बार फिर कांग्रेस से झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. बड़े जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंची थीं. टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने छठी बार टुंडी से झामुमो प्रत्याशी के रूप में डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी दिलीप महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. सिंदरी विधानसभा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की प्रत्याशी उषा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. निरसा विस क्षेत्र से भाकपा (माले) के अरुप चटर्जी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. धनबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कुमार कौशल ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
तीसरे दिन 17 अभ्यर्थियों ने खरीदे नामांकन पत्र :
धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 5 व अनुसूचित जाति/जनजाति का 1, झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 3, टुंडी के लिए सामान्य वर्ग के 4 व अनुसूचित जाति/जनजाति के 1 तथा बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग से अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे. जबकि सिंदरी विधानसभा और निरसा के लिए किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा. नामांकन पत्र खरीदने वालों में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है