DHANBAD NEWS : पुरानी पेंशन स्कीम के लिए निकली कैंडल मार्च

यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) व एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) के विरोध किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 2:00 AM

एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) व एफएएनपीएसआर (फ्रंट अगेस्ट एनपीएसइन रेलवे ) के केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को धनबाद स्टेशन परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें केंद्र व राज्य के कर्मी शामिल हुए. यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) व एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) के विरोध किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इसीआरइयू के संरक्षक बीआर सिंह व संचालन एनएमओपीएस व एफएएनएसपीआर उपाध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉयज यूनियन, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, रेल कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन, ऑल इंडिया रेल ट्रक मेंटेनर यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे वर्क्स कर्मचारी एसोसिएशन, ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन व झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड ईप्लॉयज फेडरेशन का समर्थन था. सैकड़ों सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बीआर सिंह, ईसीआरईयू उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कर्मियों को हर हाल में ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए. मौके पर इसीआरयू के शाखा सचिव उदय कुमार, सुबोध कुमार, कमलेश कुमार, रामाशीष कुमार, अनिल कुमार सिंह, मुकुंद कुमार, मुन्ना चौधरी, एसके चौधरी, संतोष गुप्ता, एमके यादव, यूके सैनिक, शंकर यादव, जेके महतो, आरके सिंह तथा जेएचएआरओटीईएफ से उज्ज्वल तिवारी, जय होरो, ब्रजेश भट्ट, संजय गिरी, राकेश कुमार,लक्ष्मी नारायण, प्रमोद सिंह चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version