इशिता व जिया के दोषियों को सजा दिलाने गोमो में निकला कैंडल जुलूस

गोमो की बहनों की मौत मामले में न्याय की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 12:44 AM

गोमो. इशिता व जिया के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को पुराना बाजार गांधी चौक से कैंडल जुलूस निकाला गया. जुलूस साउथ कॉलोनी, स्टेशन मोड़ होते हुए चर्च पहुंचा, वहां से गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हो गया. जुलूस में महिला, पुरुष, युवक, युवतियों समेत अन्य लोग शामिल थे. बच्चों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर नाबालिग बच्चों को वाहन की चाभी देना बंद करो, इशिता और जिया की आत्मा करे पुकार, जिला प्रशासन करे सुधार, हादसा नहीं यह हत्या है आदि स्लोगन लिखे हुए थे.

गांधी चौक में हुई शोकसभा

मार्च के बाद गांधी चौक पर शोकसभा की गयी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, डी-नोबिली स्कूल के फादर जेम्स के अलावा पीड़ित पिता जॉय होरो, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, हन्नी नारंग, धीरज जोसेफ, अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, साकिर अली, राजेंद्र सिंह बग्गा, अविनाश कौर, सोनी कौर, सैंकी गुप्ता, राजीव सोनी, शंकर पांडेय, सोहन महतो, दिनेश महतो, मोनू सिंह, रवि कुमार शामिल आदि थे.

पिता का दायित्व पूरा करने का मौका नहीं मिलने का रहेगा मलाल : जय होरो

शोकाकुल जॉय होरो के आंसू नहीं रुक रहे. बात-बात पर रो रहे पिता ने कहा कि उनकी दोनों बेटियां उनके लिए बेटों से कम नहीं थीं, पर इस बात का अफसोस है कि उन्हें पिता का दायित्व पूरा करने का मौका नहीं मिला. उनकी पत्नी गुड्डी होरो बीमार हो गयी हैं. उनके आंसू नहीं रुक रहे. ना केवल उनके परिवार, बल्कि आसपास में भी शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version