Dhanbad News: चेकनाका की बैरियर तोड़ भागी कार, कर्मी बचे

Dhanbad News:अमलखोरी चेकनाका की बैरिकेडिंग तोड़ दी. बेकाबू कार वहां बाइक और एक दुकान क्षतिग्रस्त करते हुए तेज रफ्तार से भाग गयी. तैनात कर्मी बाल-बाल बचे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:40 AM

Dhanbad News:धनबाद और गिरिडीह जिले की सीमा स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अमलखोरी में बनाये गये चेकनाका की बैरिकेडिंग तोड़ कर शनिवार की रात एक कार भाग गयी. इससे एक बाइक व दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. रविवार की सुबह धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां तैनात अधिकारी व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

शनिवार की देर रात हुई घटना

बताया जाता है कि अमलखोरी चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने शनिवार की रात 11:45 बजे कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक गाड़ी तेज कर बैरिकेडिंग तोड़ कर मो मोइउद्दीन की दुकान को तोड़ते हुए भाग निकली. इस दौरान पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट रामलाल पासवान तथा अमलखोरी के रामकिशोर अग्रवाल की बाइक कार ने क्षतिग्रस्त कर दी. सुबह एसएसपी एचपी जनार्दनन व बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल, तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

सिटी एसपी ने सिंदरी के छह चेकनाका का किया निरीक्षण

धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने रविवार को सिंदरी व बलियापुर थाना क्षेत्र में बनाये गये छह चेकनाका का निरीक्षण किया. उन्होंने दामोदर नदी किनारे स्थित कालीपुर, घड़बड, सरिसाकुंडी, सिंदरी बस्ती, डोमगढ और गोशाला ओपी अंतर्गत टासरा घाट पर बनाये गये अंतरराज्यीय चेकनाका का जायजा लिया. श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल की सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं, ताकि किसी तरह के अवैध शराब और हथियारों की तस्करी न हो. सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. चेकनाका में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये. मौके पर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बलियापुर के प्रभारी थानेदार अशोक कुमार, सिंदरी इंस्पेक्टर ज्योति कुजूर, सिंदरी थानेदार संजय कुमार, गोशाला ओपी प्रभारी चिंतामणि रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version