Dhanbad news: बिजली के पोल से टकरायी कार, तीन घायल

धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर पटेल चौक के पास बुधवार की सुबह लगभग चार बजे अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से जा टकरायी. इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 1:40 AM

धनबाद.

धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर पटेल चौक के समीप बुधवार की अलसुबह लगभग चार बजे अनियंत्रित कार जेएच 10डब्ल्यू 3777 बिजली के खंभे से जा टकरायी. कार में पांच युवक सवार थे. इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें सवार दो युवक भाग गये. वहीं अन्य तीन युवक कार में लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे. सूचना पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने कार में लहूलुहान स्थिति में पड़े युवकों को बाहर निकाला और टॉटो के जरिए सभी को एसएनएमएमसीएच भेजा. घायलों में बारामुड़ी निवासी अविनाश यादव, संदीप यादव व पवन यादव शामिल है. सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. कार रमेश कुमार गोप के नाम पर रजिस्टर्ड है.

कार से शराब व बीयर की बोतलें बरामद

घटना के बाद पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने जांच में कार से शराब और बीयर की बोतलें बरामद की. पुलिस के अनुसार, कार सवार गोविंदपुर से रणधीर वर्मा चौक की ओर तेज गति से जा रहे थे. इसी दौरान पटेल चौक के समीप कार अनियंत्रित हो गयी और बिजली के खंभे से जा टकरायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version