6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : गोलकडीह में पुलिया के नीचे गिरी कार महिला की मौत, एक ही परिवार के चार बच्चे समेत आठ घायल

Dhanbad News : गोलकडीह में पुलिया के नीचे गिरी कार महिला की मौत, एक ही परिवार के चार बच्चे समेत आठ घायल

Dhanbad News : झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग के गोलकडीह पुलिया के समीप सोमवार की करीब सुबह 6.30 बजे कार संख्या- जेएच-10भी-7175 में झरिया से गोलकडीह जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. उससे कार में सवार एक महिला सलमा शेख-(24) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अन्य आठ सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी गोलकडीह के मुख्तार शेख के परिवार के सदस्य हैं. सूचना पाकर तिसरा थानेदार सुमन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. कार को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. मृत महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया. सभी झरिया के शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे गोलकडीह स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त कार में गोलकडीह निवासी मुख्तार शेख व उनके परिवार के सदस्य शामिल सवार थे. सभी लोग झरिया ऊपरकुल्ही स्थित एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही गोलकडीह पुलिया के पास पहुंची, कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गयी. उससे घटना में कार सवार गोल्डेन शेख की पत्नी सलमा शेख की मौत हो गयी, जबकि मुख्तार शेख, शहनवाज शेख, मलका शेख, अप्सरा परवीन, तानिया (3 वर्ष), अल्फी शेख (3 वर्ष), दो एक एक माह के बच्चे घायल हो गये. गाड़ी मुख्तार शेख का लड़का शहनवाज चला रहा था.

टुंडी : वाहन के धक्के से दूसरे घायल व्यक्ति की भी मौत

रविवार को मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा में हुई सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति नवाटांड़ के एतवारी मरांडी की भी इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. विदित हो की रविवार को मछियारा पहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति डंडाटांड के सैलेन सोरेन की मौत हो गयी थी. घायल को टुंडी से धनबाद फिर, वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया था. मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. ट्रैक्टर मालिक ने दिया मुआवजा दुर्घटना के बाद जब्त ट्रैक्टर के मालिक ने दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में ढाई-ढाई लाख रुपये देने पर सहमति जतायी. पचास-पचास हजार रुपये दाह संस्कार के लिए दिये गये, जबकि शेष राशि एक महीने ने अंदर देने पर सहमति बनी.

चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बच्चा घायल

सोमवार की सुबह राजगंज-महुदा फोरलेन पर न्यू आकाशकिनारी कांटा घर के समीप चारपहिया वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र आर्यन कुमार घायल हो गया. वाहन चालक ने उक्त छात्र को बचाने के दौरान ब्रेक लगाया, जिससे वह खुद भी चोटिल हो गया. स्थानीय लोग दोनों को कतरास के निजी अस्पताल ले गये, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जख्मी छात्र के पिता पवन शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र आर्यन मध्य विद्यालय भटमुड़ना में पंचम कक्षा में पढ़ता है. वह स्कूल जाने के लिए तैयार होकर सड़क पार कर रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे चारपहिया ने अपनी चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें