DHANBAD NEWS : एट लेन में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के अस्पताल भेजा. बरवाअड्डा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त लिया है.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आठ लेन सड़क भेलाटांड़ के समीप रविवार की शाम कार संख्या जेएच 10 बीएस 4672 व बाइक संख्या जेएच 10 सीएम 1655 के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर आजसू नेता राहुल हाजरा मौके पर पहुंके और बरवाअड्डा पुलिस को बताया. इसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के अस्पताल भेजा. बरवाअड्डा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त लिया है. जानकारी के अनुसार कार गोल बिल्डिंग की ओर से मेमको मोड़ की ओर आ रही थी. इस दौरान बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में बाइक चालक सिंदुरपुर-बलियापुर गांव निवासी विजय सिन्हा व साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. विजय सिन्हा चापानल बारिंग का काम करते है. रविवार की रात साइट दिखाने के लिए वह बोरिंग वाहन चालक को लेकर बलियापुर जा रहे थे. इसी बीच होटल द रीत के समीप कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें
टेटंगाबाद के रेलकर्मी ने लगायी फांसी
पुटकी.
मुनीडीह ओपी क्षेत्र के टेटंगाबाद ( भटिंडा फॉल ) के 27 वर्षीय एक युवक ने डाल्टेनगंज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार शाम की है. मृतक रेलवे कर्मी है. उसने दो साल पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. मृतक अपनी पत्नी के साथ डाल्टेनगंज में रहता था. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता मुनीडीह के टेटंगाबाद ( भटिंडा फॉल ) निवासी टाटा सिजुआ भेलाटांड़ में कार्यरत है, जो अपने परिजनों के टाटा क्वार्टर भेलाटांड़ में रहते हैं. घटना के बाद परिजनों रो रो कर बुरा हाल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है