डिवाइडर से टकरायी कार में लगी आग, हुई खाक, चालक घायल
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर देवली स्थित अंबोना मोड़ के समीप गुरुवार की रात करीब तीन बजे गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गयी. इसके बाद आग में आग लग गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 6:09 PM
एनएच-2 पर देवली स्थित अंबोना मोड़ पर हुई घटना
बरवापूर्व.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर देवली स्थित अंबोना मोड़ के समीप गुरुवार की रात करीब तीन बजे गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गयी. इसके बाद आग में आग लग गयी. कार चालक घायल हो गया. देखते ही देखते ही कार पूरी तरह जल गयी. घटना के बाद चालक कार को छोड़ कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल लेकर पहुंचे और आग बुझायी. घटना के बाद कार का नंबर प्लेट टूट कर बिखरने के कारण कार मालिक का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार से निरसा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में कार डिवाइडर से टकराने से उसमें आग लग गयी. गोविंदपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.