Dhanbad News:मैथन डैम से रविवार की शाम पिकनिक मना कर लौट रहे युवकों की कार ने मैथन मेन गेट के समीप पहले एक महिला को कार की लुकिंग ग्लास से रगड़ दिया. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी. घटना में महिला समेत दो लोग घायल हो गये. कार में सवार दो युवक नशे में धुत थे. घटना की सूचना मिलते ही मैथन ओपी की पेट्रोलिंग टीम ने कार में सवार युवक राकेश यादव को मौके से पकड़ लिया. एक दूसरा युवक चंदन कुमार फरार हो गया. राकेश ट्रांसपोर्टर का पुत्र बताया जा रहा है. वह मैथन बर्फ पैक्ट्री के समीप का रहने वाला है. मैथन पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
कैसे हुई घटना
बताया जाता है कि कार पर सवार दोनों युवक तेजी से मैथन से लौट रहे थे. इसी क्रम में मैथन मेन गेट के पास रोड किनारे खड़ी एक महिला को कार के लुकिंग ग्लास से रगड़ दिया. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी बाइक (जेएच 10 बीएस 1759) को टक्कर मार दी. इससे बाइक कार के नीचे फंस गयी. इसके बाद कार समीप के चबूतरे पर चढ़ गयी. बाइक में फंसे चिरकुंडा सुंदर नगर निवासी प्रीतम बाउरी घायल हो गये. लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचाया. प्रीतम की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है