तेतुलिया में दो क्विंटल अवैध तांबा लदी कार जब्त

अवैध तांबा लदी कार जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:59 AM
an image

निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ एनएच-19 के कोलकाता लेन पर सोमवार की सुबह निरसा पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कॉपर लदे महिंद्रा एक्सयूवी कार पुलिस ने जब्त किया है. नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार कर रहे थे. छापेमारी होते ही सभी कार सवार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. वाहन में लगभग 200 किलो तांबा लदा था. एक किलो कॉपर का दाम 800 रुपया है. कुल कीमत एक लाख 60 हजार रु बतायी जा रही है. इस बाबत निरसा पुलिस वाहन मालिक एवं उसमें सवार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि गोविंदपुर क्षेत्र से अवैध कॉपर लोड वाहन निरसा के रास्ते से पश्चिम बंगाल की ओर भाग रहा है. रविवार की रात से जीटी रोड पर सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया. सोमवार सुबह लगभग 5 बजे तेतुलिया डाउन के समीप पुलिस के वाहन को पहुंचती एक कार सड़क किनारे जाकर रुकी. उसमें सवार लोग अंधेरा एवं जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. जंगल में पीछा करते हुए कार सवार सभी को पकड़ने का प्रयास किया. परंतु जंगल एवं अंधेरे का लाभ उठाकर सभी भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने सड़क पर खड़ी महिंद्रा एक्सयूवी (एचआर 06 के 1786) को जांच करने पर उसके अंदर एक सेंटीमीटर चौड़े कई कॉपर का प्लेट था. छापेमारी टीम में निरसा थाना के विकास कुमार, अभिनाश कुमार, बिश्वजीत ठाकुर, पवन तिर्की आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version