Dhanbad News:बरवाअड्डा में कार पलटी, चार एमआर घायल
Dhanbad News: घायलों में तीन की हालत गंभीर, भेजे गये रिम्स, रांची. सभी गोमा के सीकलाइन के रहने वाले हैं.
Dhanbad News: बरवाअड्डा स्थित चंद्रावती हॉस्पिटल के समीप गुरुवार की आधी रात आइ-10 कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में गोमो के सीकलाइन के रहनेवाले चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में विवेक सिंह (27 वर्ष), दीपक कुमार (30), संजय कुमार (27) तथा मनीष कुमार (27) शामिल हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. यहां तीन घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने शुक्रवार को रिम्स रेफर कर दिया.
धनबाद से गोमो लौट रहे थे चारों एमआर
बताया जाता है कि सभी घायल युवक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) का काम करते हैं. गुरुवार की रात किसी काम से धनबाद आये थे. लौटने के क्रम में बरवाअड्डा के चंद्रवती हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे चारों जख्मी हो गये. घायलों में संजय, मनीष व विवेक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तीनों को एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने रिम्स रेफर किया है. बरवाअड्डा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है