पूर्वी टुंडी में कार पलटी, दो घायल
वाहन पलटा, दो घायल
पूर्वी टुंडी. गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर धनबाद से जामताड़ा जा रही स्वीफ्ट कार चुनूडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे गढ्ढे में जाकर पलट गयी. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कार पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. लोगों ने बताया कि कार जेएच 10 बी क्यू 5764 धनबाद से जामताड़ा जा रही थी. चुनुडीह के सड़क घुमावदार होने के कारण पलट गयी. लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. चालक व एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी है. कार पर सवार लोग जोराडीह निरसा के रहनेवाले थे, जो बाल बाल बच गये. पूर्वी टुंडी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया. पुलिस क्षतिग्रस्त कार थाना ले गयी.
पिकअप वैन पलटा, चालक बचा : इधर, चुनूडीह गांव के पास शाम चार बजे एक पिकअप वैन जो धनबाद से जामताड़ा की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. चालक व उसमें सवार एक व्यक्ति बाल-बाल बचा. तीसरी घटना शंकरडीह कंचनडीह सड़क पर असुरबांध गांव के पास घटी. इसमें दो बाइक की टक्कर हो गयी. एक बाइक सवार आमटांड़ गांव का रहने वाला था जबकि दूसरे बाइक पर लोग स्थानीय थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है