कार्डधारियों ने राशन के लिए किया पंचायत सचिवालय में प्रदर्शन

कार्डधारियों का हंगाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:51 AM

फोटो है, 29 निरसा 4 में विरोध जताते कार्डधारी.

बेनागड़िया (निरसा). बेनागड़िया पंचायत के हिकीमडाल गांव व गौंडाकुल्ही के दजनों पीडीएस कार्डधारियों ने बुधवार को बेनागड़िया पंचायत कार्यालय में पहुंच कर लगभग एक वर्ष से राशन नहीं मिलने का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. सभी राशन दुकानदारों को बदलने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि कार्डधारकों को राशन दुकानदार उपासी मुर्मू पिछले एक वर्ष से सही ढंग से राशन नहीं दे रही है. इसे लेकर पंचायत के मुखिया आलोकी मरांडी से लेकर एमओ को भी इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इसे लेकर कई बार मुखिया ने जविप्र दुकानदार को बैठक बुलाकर फटकार भी लगा चुकी है. बावजूद इसमें सुधार नहीं है. कहा कि कार्डधारियों से मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी कई तरह का बहाना बनाकर लोगों को घुमा देती है. कार्डधारी प्रकाश सोरेन, रमोनी मुर्मू, वकील सोरेन सहित अन्य ने डीलर बदलने की मांग की है. इस संबंध में एमओ अर्चना ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version