Dhanabad News: लापरवाह ड्राइविंग ने साल भर में छीन ली 210 जिंदगियां
परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की ओर से लगातार मुहिम चलाने के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इस कारण धनबाद जिले में साल 2024 में अलग-अलग सड़क हादसों में 210 लोगों की मौत हो गयी.
धनबाद.
परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की ओर से लगातार मुहिम चलाने के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इस कारण धनबाद जिले में साल 2024 में अलग-अलग सड़क हादसों में 210 लोगों की मौत हो गयी. किसी ने अपने परिवार का मुखिया खोया तो किसी ने इकलौता बेटा. किसी मासूम के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़े देखे तो साल भर में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं ने 210 जिंदगियां छीन लीं. वहीं 115 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं में जनवरी में 23, फरवरी में 26, मार्च में 17, अप्रैल में 16, मई में 20, जून में 21, जुलाई में 18, अगस्त में 10, सितंबर में 18, अक्तूबर में 11, नवंबर में 10 व दिसंबर में 20 लोगों की जान गई.यातायात पुलिस के अभियान का नहीं होता है फायदा :
जिले में यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान के साथ जांच अभियान भी चलाती है. मगर इसका फायदा नहीं दिख रहा है. अब भी बड़ी संख्या में लोग बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चला रहे हैं. अनेक कई ऐसे लोग भी हैं जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ियां चला रहे हैं. इसे लेकर परिवहन विभाग भी जांच अभियान चलाता है. इधर एक जनवरी 2025 से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह भी मनाया जा रहा है.फरवरी में हुए सबसे अधिक सड़क हादसे
सड़क दुर्घटना के मामले में पिछले एक साल में 348 सड़क दुर्घटनाएं घटी हैं. इसमें फरवरी माह में सबसे अधिक 42 सड़क हादसे हुए. जबकि जनवरी में 36, मार्च में 28, अप्रैल में 31, मई में 28, जून में 32, जुलाई में 30, अगस्त में 21, सितंबर में 28, अक्तूबर में 21, नवंबर में 20 व दिसंबर में 31 सड़क हादसे हुए.एक साल में 115 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
जिले में सड़क दुर्घटना में जनवरी में नौ, फरवरी में 12, मार्च में नौ, अप्रैल में 10, मई में पांच, जून में 11, जुलाई में 11, अगस्त में 11, सितंबर में 10, अक्तूबर में 10, नवंबर में नौ व दिसंबर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है