मुनीडीह के गेस्ट हाउस के केयर टेकर ने लगायी फांसी

परिजनों की गैर मौजूदगी में शव फंदे से उतारने पर हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:46 PM

पुटकी.

बीसीसीएल डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के गेस्ट हाउस में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कैटरिंग (मेस) मैनेजर अनुपम दास (36) का शव उसके कमरे में पंखा के सहारे रस्सी से झूलता हुआ मिला. मौके पर पंहुचे मुनीडीह ओपी प्रभारी संतोष कुमार महतो ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक का पैतृक गांव बाघमारा क्षेत्र के बरोरा थाना अंतर्गत खोनाठी ( निचितपुर ) है. सूचना पाकर मुनीडीह पंहुचे मृतक के परिजनों ने गेस्ट हाउस में जमकर हंगामा किया. कहा : हमारी गैरमौजूदगी में शव क्यों उतारा गया. इधर अनुपम के सहकर्मियों ने बताया : प्रत्येक दिन की तरह दोपहर में (मेस ) खाने के लिए अनुपम ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कर्मी को चार किलो मछली व अन्य दो कर्मियों को सब्जी लाने के लिए पैसे देकर बाजार भेज दिया. आधे घंटे बाद लौटे, तो देखा कि अनुपम का कमरा अंदर के बंद है. खिड़की से झांककर देखा, तो वह फंदे से लटक रहा था. दरवाजा तोड़ कर अंदर गये और सभी को सूचना दी. अनुपम कोलकाता की जीसी इंटरप्राइजेज में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत था. वह मुनीडीह में 12 वर्षो से गेस्ट हाउस में कैटरिंग का काम देख रहा था. उसके पत्नी के अलावा सात व 10 साल की दो बेटियां हैं. मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version