13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर्स को बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित : डीसी

सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, 30 से अधिक क्यूआरटी रहेगी भ्रमणशील

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि मतदान केंद्रों के अंदर कोई भी मतदाता बूथों के अंदर मोबाइल फोन ले कर नहीं जा सकते. ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने यह बातें रविवार को 25 मई को धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर न्यू टाउन हॉल में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक के दौरान कही. उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने जीरो एरर तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा : मतदान के दिन बूथ में वोटर्स के लिए मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा. त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने तथा इवीएम की तकनीकी समस्या से निबटने के लिए हर प्रखंड में इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर तथा मास्टर ट्रेनर मौजूद रहेंगे.

हर दो घंटे पर कंट्रोल रूम को दें सूचनाएं :

उपायुक्त ने कहा कि सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू करायें. हर दो घंटे पर इसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को उपलब्ध करायें. कोई समस्या आने पर संबंधित विधानसभा के एआरओ से संपर्क करें. संध्या 5:00 बजे तक बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं से वोटिंग जरूर करायें. कहा कि 24 मई को तीनों डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी चुनाव सामग्री लेकर संबंधित बूथ के लिए रवाना होगी. पोलिंग पार्टी तय वाहन में, रूट चार्ट के अनुसार, बिना रास्ते में रुके, अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेगी. इसी प्रकार चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान केंद्र से सीधे रिसीविंग सेंटर पहुंचेगी. उपायुक्त ने बूथ पर की जाने वाली तैयारी, मॉक पोल, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, वोटिंग के दौरान, वोटिंग खत्म होने के बाद, प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी, प्रपत्र 17 ए, 17 सी, पुरुष, महिला व थर्ड जेंडर मतदाताओं का मिलान, विभिन्न तरह के एनेक्सचर सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने मास्टर ट्रेनर द्वारा बताये गये हर बिंदुओं का अक्षरशः अध्ययन व पालन करने, चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया.

बाइक से भ्रमण करेगी क्यआरटी टीम :

वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस पदाधिकारी के साथ 30 से अधिक मोटर बाइक पर सवार क्यूआरटी टीम मौजूद रहेगी. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय रखने, 24 मई की सुबह से इवीएम जमा कराने तक साथ रहने का निर्देश दिया. साथ ही सभी को अनिवार्य रूप से अपना आइडेंटिटी कार्ड पहनने, बूथ पहुंचने के बाद कहीं और नहीं जाने, जिला पुलिस बल व होमगार्ड को समय पर मतदान केंद्रों में पहुंचने, टुंडी व बाघमारा में चुनाव संपन्न कराने के बाद बोकारो जाने के लिए तय रूट का पालन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें