dhanbad news : बिहार से लाखों का पेंट लेकर चले ट्रक चालक ने रास्ते में ही बेचा माल, शंकरडीह में गाड़ी छोड़ कर भागा
dhanbad news : बिहार से लाखों का पेंट लेकर चले ट्रक चालक ने रास्ते में ही बेचा माल, शंकरडीह में गाड़ी छोड़ कर भागा
पूर्णिया से 15 लाख का रंग लेकर चला था ट्रक, धनबाद में देनी थी डिलिवरी
dhanbad news : बिहार के पूर्णिया जिला से लगभग 15 लाख रुपए का माल लेकर धनबाद डिलिवरी देने के लिए चले ट्रक से चालक अवैध रूप से लाखों का माल खपाने के बाद पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के शंकरडीह पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. बताया जाता है कि पूर्णिया जिला के कस्बा थाना में ट्रांसपोर्ट कंपनी वसुधा लैजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर ट्रक संख्या जेएच 09 बीसी 7463 पर एक नवंबर को पूर्णिया से लगभग 15 लाख रुपए का एनामल पेंट धनबाद जिले में डिलिवरी देने के लिए रवाना किया गया था, जिसे 2 नवंबर को धनबाद में डिलिवरी देनी थी, परंतु डिलिवरी देने में विलंब के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर छानबीन करने से पता चला कि उक्त गाड़ी शंकरडीह पेट्रोल पंप के पास खड़ी है. उसके बाद संबंधित थाना द्वारा पूर्वी टुंडी थाना से संपर्क किया गया, जिसके आधार पर पूर्वी टुंडी पुलिस ने ट्रक को शुक्रवार की रात जब्त किया. जब्त गाड़ी को देखने से पता चलता है कि गाड़ी के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गयी है. साथ ही गाड़ी में लदा लाखों के माल को चालक द्वारा रास्ते में कहीं खपाया गया है. थानेदार तारिक वसीम ने बताया कि ट्रक को जब्त कर पूर्वी टुंडी थाना में रखा गया है. ट्रांसपोर्ट मालिक के पहुंचने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है