झरिया भिड़ंत मामले में 25 नामजद व 120 अज्ञात पर केस, स्थिति सामान्य

भिड़ंत मामले में मुकदमा दर्ज, माहौल शांत

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:32 AM

झरिया-सिंदरी मुख मार्ग के झरिया थाना मोड़ के समीप बुधवार को अखाड़ा दलों के दो पक्षों में हुई भिड़ंत झरिया थाना में मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसमें 25 लोगों को नामजद व अज्ञात 120 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि बुधवार को अलसुबह थाना मोड़ में तीनों अखाड़ा दलों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें लाठी डंडे के अलावा हॉकी स्टिक, तलवार आदि चले थे. जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी. करीब डेढ़ घंटे तक पूरा मार्ग रणक्षेत्र में बदल गया था. भगदड़ की स्थिति बन गयी थी. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. सूचना पर सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम विधि-व्यवस्था हेमा प्रसाद, एसडीएम उदय रजक, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत, झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार आदि ने पहुंच कर मामले को शांत कराया था. इधर, स्थिति अभी सामान्य है. पुलिस का पहरा हटा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version