बिजली चोरी के आरोप में 29 लोगों पर केस, 5.18 लाख जुर्माना
जिले में कुल 255 जगहों पर की गयी छापेमारी
धनबाद.
बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को जेबीवीएनएल की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 255 जगहों पर छापेमारी में 29 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही इन पर पांच लाख 18 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. जेबीवीएनएल के धनबाद सर्किल के एसइ एसके कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान धनबाद डिवीजन में कुल 35 जगहों पर छापेमारी की गयी. इसमें बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों को पकड़ा गया और एक लाख 82 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसी तरह गोविंदपुर डिवीजन में 31 स्थानों पर छापेमारी की गयी. चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 61 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. निरसा में 126 जगहों पर छापेमारी में 10 लोगों पर केस दर्ज कराते हुए एक लाख 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसी तरह झरिया डिवीजन में 63 जगहों पर छापेमारी में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक लाख 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है