देवप्रभा वर्कशॉप में तोड़फोड़-आगजनी में 38 लोगों पर केस

मृत युवक के पिता की शिकायत पर हॉलपैक चालक पर मामला दर्ज, शुक्रवार को हॉलपैक की चपेट में आने से युवक की हुई थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:35 AM
an image

मृत युवक के पिता की शिकायत पर हॉलपैक चालक पर मामला दर्ज

बीसीसीएल लोदना एरिया की जयरामपुर कोलियरी अंतर्गत सुशी आउटसोर्सिंग के पेटी कॉन्ट्रैक्टर देवप्रभा वर्कशॉप में नॉर्थ जियलगोड़ा भूली क्वार्टर निवासी सूरज माली की हॉलपैक से कुचलकर कर मौत मामले में रविवार को लोदना ओपी में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. मृतक के पिता वीरेंद्र माली की शिकायत पर कांड संख्या-70-24, भादवि की धारा -281-106-(1), बीएनएस के तहत देवप्रभा कंपनी के हॉलपैक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के साईट इंचार्ज सनी केसरी द्वारा रविवार की सुबह लोदना ओपी में शिकायत पर कांड संख्या-71-24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें 38 नामजद व अन्य उपद्रवियों के विरुद्ध पत्थरबाजी, तोड़फोड़ करने, आगजनी, पर्सनल विभाग में चोरी करने का आरोप लगाया गया है.

वर्कशॉप पर पुलिस बल की तैनाती : घटना के बाद से देवप्रभा वर्कशॉप में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. तीन मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अभय सिन्हा की भी तैनाती की गयी है. पुलिस लगातार वहां गश्त लगा रही है. देवप्रभा परियोजना में बरारी साइट में परियोजना का काम चालू है. जबकि लोदना 6 नंबर परियोजना की ओर काम बंद है. वर्कशॉप में साफ सफाई का काम चल रहा है. देर शाम नॉर्थ जियलगोड़ा भूली क्वार्टर के आसपास के कुछ महिला व पुरुष लोदना ओपी पहुंचे. इस दौरान ओपी प्रभारी रजीकांत से भेट किया. ग्रामीणों का कहना है कि वर्कशॉप में तोड़फोड़, आगजनी मामले से किसी का कोई लेना देना नहीं है. कंपनी द्वारा झूठा केस किया गया है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. लोदना ओपी प्रभारी ने कहा कि देवप्रभा कंपनी के शिकायत पर जांच चल रही है. निर्दोष लोगों को नहीं फंसाया जायेगा.

निर्दोष लोगों पर केस दर्ज करने के विरोध में थाना गेट पर प्रदर्शन : देवप्रभा वर्कशॉप में हुए तोड़फोड़ व आगजनी मामले में कंपनी के साइट इंचार्ज द्वारा 38 नामजद व अन्य पर केस दर्ज कराने से नॉर्थ जियलगोड़ा भूली क्वार्टर के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित महिला व पुरुष आउटसोर्सिंग संचालक सहित अन्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम जोड़ापोखर गेट पर प्रदर्शन किया. आउटसोर्सिंग प्रबंधन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. इसमें कंपनी द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है.

घटना की चल रही है जांच : ओपी प्रभारी

लोदना ओपी प्रभारी रजनीकांत ने बताया कि घटना की जांच चल रही है. देवप्रभा के साइट इंचार्ज की शिकायत पर कांड अंकित कर जांच शुरू की यी है. वहीं मृतक युवक के पिता की शिकायत पर शनिवार की रात मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version