Dhanbad News: मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरी बस्ती में बुधवार की रात शेख डबलू के पोल्ट्री फार्म में बमबाजी मामले में खरखरी बस्ती निवासी शेख तसोवर की शिकायत पर धर्माबांध बस्ती के दीपक रवानी, हिमांशु रवानी, रतन लाल महतो व महेश कर्मकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला करने, धमकी देने सहित 27 आर्म्स एक्ट तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मधुबन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शेख तसोवर ने शिकायत में कहा कि बुधवार की रात आठ बजे पोल्ट्री फार्म में बस्ती के ही शेख शाहिद, शेख इंतकाब, शेख बदरुदीन, शेख कयूम, शेख सद्दाम आदि बैठे हुए थे. इसी दौरान लगातार तीन बम फेंके गये, लेकिन बम नहीं फटे. चारों आरोपी घटना के बाद धमकी देते हुए बाइक से भाग गये. इधर, गुरुवार को अधिवक्ता निजी कार्यालय व पोल्ट्री फार्म में सन्नाटा पसरा रहा. इस संबंध में मधुबन थानेदार पीकू प्रसाद ने बताया कि खरखरी में बमबाजी मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटना, तनाव
बताया जाता है कि धर्माबांध व खरखरी बस्ती के युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर घटना हुई है. धर्माबांध बस्ती में तीन माह पूर्व जमीन विवाद में रंगदारी को लेकर गोलीबारी मामले में दीपक रवानी की शिकायत पर खरखरी बस्ती के कांग्रेस नेता शेख गुड्डू को पुलिस ने जेल भेजा था. वह अभी भी जेल में है. बुधवार की शाम शेख डबलू के पोल्ट्री फार्म में बमबाजी की गयी. घटना के बाद धर्माबांध व खरखरी बस्ती के बीच तनाव बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है