Dhanbad News:चिरकुंडा में मारपीट मामले में नौ लोगों पर केस

Dhanbad News:चिरकुंडा में गुटखा का पीक फेंकने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट मामले में शनिवार को घायल संदीप अग्रवाल की शिकायत पर नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:10 AM

Dhanbad News:चिरकुंडा ऊपर बाजार में शुक्रवार की रात संदीप पीसीओ के समीप गुटखा का पीक फेंकने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट मामले में शनिवार को घायल संदीप अग्रवाल की शिकायत पर चिरकुंडा थाना में नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में चिरकुंडा में अंकित यादव, रोहित यादव, बौना, राजू तथा अज्ञात पांच के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2) /191 (3)/190/118 (1)/109/ 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चिरकुंडा पुलिस ने आरोपियों के घर में छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले. इधर, घटना में घायल चार युवकों में से दो का इलाज दुर्गापुर के अस्पताल में चल रहा है.

आरोपियों की अविलंब हो गिरफ्तारी : मारवाड़ी समाज

घटना से मारवाड़ी समाज के लोग आक्रोशित हैं. शनिवार को मारवाड़ी समाज के लोग चिरकुंडा थाना जाकर प्रभारी रामजी राय से मिले. प्रतिनिधिमंडल ने थानेदार से अविलंब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, आरोपियों के घर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, देर रात तक बाजार में अड्डाबाजी पर रोक लगाने की मांग की. थाना प्रभारी श्री राय ने आश्वस्त किया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. अन्य मांगों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में कृष्णलाल रुंगटा, प्रदीप अग्रवाल, रवि गाडयान, संदीप अग्रवाल के अलावा प्रमोद अग्रवाल, निलय गाडयान, श्यामा गाडिया, राजू जिंदल, कीर्ति अग्रवाल, प्रणव गाडयान, पवन गाडयान, सजन खरकिया, रामवतार अग्रवाल, अजय माधोगरिया आदि थे. चिरकुंडा के पूर्व नप अध्यक्ष डबलू बाउरी भी थाना पहुंचे. इधर, राजद नेता घमंडी यादव, उपेंद्र यादव भी थाना पहुंचे और थानेदार से मिले.

आरोपियों के खिलाफ पर होगी कार्रवाई : थानेदार

इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी अपराधी किस्म के युवक हैं. आरोपियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

सांसद पहुंचे चिरकुंडा, एसएसपी से की बात

सांसद ढुलू महतो शनिवार की शाम चिरकुंडा पहुंचे. उन्होंने चिरकुंडा ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर में घायल युवकों तथा मारवाड़ी समाज के लोगों से मिल कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने एसएसपी से दूरभाष पर बात कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर डबलू बाउरी, प्रदीप अग्रवाल, विजय सिंह आदि थे.

व्यवसायियों के साथ मारपीट निंदनीय : कृष्णा

जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने शुक्रवार की रात चिरकुंडा में व्यवसायियों के साथ मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने 72 घंटे के अंदर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि घटना से मारवाड़ी समाज के साथ-साथ व्यवसायियों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version