बरारी हैवी ब्लास्टिंग मामले में आउटसोर्सिंग प्रबंधन व अन्य पर केस

हैवी ब्लास्टिंग मामले में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:27 AM

जोड़ापोखर. जोड़ापोखर थाना में सुशी आउटसोर्सिंग कंपनी व अन्य के खिलाफ जोड़ापोखर थाना में मामला दर्ज किया गया है, बरारी के रहने वाली मेहरून निशां ने आरोप लगाया है कि 6 जून को अपने घर के पास नल पर पानी भर रही थी, उसी समय आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग की गयी. ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़कर उसके पास गिर गया, जिससे वह घायल हो गयी. पुलिस ने भादवि की धारा 286,337,338 दर्ज किया है. उसके बाद प्रबंधन ने अपने स्तर से क्षतिग्रस्त घर की जांच करवायी. इधर, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव मदन मोहन राम ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग को लेकर पहले भी प्रबंधन को जानकारी दी गयी थी, मगर आउटसोर्सिंग डीजीएमएस के नियम के खिलाफ कार्य कर रही है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मेहरून निशां की शिकायत पर अधिकारियों व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version