Dhanbad news झरिया कांग्रेस- भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प मामले में दोनों पक्ष पर केस

Dhanbad news झरिया कांग्रेस- भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प मामले में दोनों पक्ष पर केस

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:59 PM

चुनाव खत्म होने के बाद स्टेशन रोड पर भिड़ गये दोनों पक्ष के समर्थक

Dhanbad news _ चुनाव खत्म होने के बाद झरिया स्टेशन रोड में कांग्रेस व भाजपा समर्थकों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर घनुडीह ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसमें प्रथम पक्ष ने पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष ने मारपीट व सोना, पैसा छीनने का आरोप लगाया है. घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

पहले पक्ष का आरोप

: एक पक्ष के दौरान स्टेशन रोड घनुडीह निवासी काजल देवी ने बुधवार की देर शाम घनुडीह ओपी में लिलोरीपथरा के प्रीतम रवानी, उनके पुत्र व अन्य 10-12 लोगों पर घर मेंपिस्टल दिखा कर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि 20 नवंबर को करीब पांच बजे काले रंग के तीन वाहन उसके घर के सामने आकर रुके. इसी दौरान प्रीतम रवानी, उसका पुत्र विशाल रवानी, राहुल रवानी, पंकज तिवारी, शेखर तिवारी, कारू पांडेय, बुधू रवानी सहित 10 से 12 लोग गाड़ी से उतर उसके घर में घुस गये. प्रीतम रवानी व पंकज तिवारी के हाथ में पिस्टल था. कारू पांडेय, बुधू रवानी के हाथ में तलवार थी. बाकी लोग लाठी डंडे से लैस थे. प्रीतम रवानी व पंकज तिवारी ने कहा कि छोटू मंडल कहां है, उसके बाद वे लोग घर के सभी कमरों में घुसकर खोजने लगे. जब छोटू मंडल नहीं मिला, तो वे लोग यह कहते हुए कि आज नहीं तो कल छोडूंगा नहीं, धमकी देते हुए घर से बाहर निकल कर चले गये.

दूसरे पक्ष की शिकायत

: दूसरे पक्ष द्वारा गुरुवार को लिलोरीपथरा निवासी प्रीतम रवानी ने घनुडीह ओपी में शिकायत कर स्टेशन रोड झरिया निवासी छोटू मंडल व उपेंद्र यादव पर गाली गलौज ,मारपीट कर दो भर सोना व 45 हजार रुपये नगद छीनने का आरोप लगाया है. प्रीतम रवानी ने अपने दिये आवेदन में कहा है कि 20 नवंबर को घनुडीह पुल के पास मतदान खत्म होने के बाद आ रहा था. तभी बीच रास्ते में छोटू मंडल व उपेंद्र यादव ने मारपीट कर घटना का अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version