मुख्य संवाददाता, धनबाद.
शहरी जलापूर्ति योजना के हैंडओवर व टेकओवर को लेकर शहर में अतिरिक्त 10 एमएलडी पानी देने का मामला लटक रहा है. शहर को 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी देने को लेकर फरवरी 2024 में ही नगर निगम व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बीच सहमति बनी थी लेकिन आज तक अतिरिक्त पानी नहीं मुहैया कराया गया. यही हाल जेएनएनयूआरएम योजना के तहत टावर टेस्टिंग का है. नगर निगम अधिकारी के मुताबिक शहरी जलापूर्ति योजना को नगर निगम टेक ओवर करेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. शहरी क्षेत्र में दस एमएलडी अतिरिक्त पानी के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया था लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं आया है. इसी बीच शहरी जलापूर्ति योजना को टेक ओवर करने का आदेश नगर विकास विभाग से आया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व अन्य एजेंसियों के साथ पिछले दिनों बैठक की गयी. कुछ तकनीकी अड़चन के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. जेएनएनयूआरएम के तहत 31 टावर (जलमीनार) बनाये गये हैं. इसमें से कुछ टावर ग्रामीण क्षेत्र में है. नगर निगम को सिर्फ शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति योजना को टेकओवर करना है. ग्रामीण क्षेत्र में बने टावर का मेंटेनेस कौन करेगा, यह सवाल उठ रहा है. इसके लिए नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है