ग्रामीणों में जाल की मदद से नदी से ढूंढ़ निकाला युवक का शव
निरसा की पुसई नदी में शुक्रवार की दोपहर डूबे विनय कुमार (18) का शव ग्रामीणों ने 24 घंटे बाद शनिवार की दोपहर जाल की मदद से नदी से ढूंढ कर निकाला.
पुसई नदी में बैजना के युवक के डूबने का मामला
निरसा.
निरसा थाना क्षेत्र के बैजना स्थित पुसई नदी में शुक्रवार की दोपहर नहाने के क्रम में डूबे सत्यनारायण भुइयां के इकलौते पुत्र विनय कुमार (18) का शव ग्रामीणों ने 24 घंटे बाद शनिवार की दोपहर जाल की मदद से नदी से ढूंढ कर निकाला. नदी से विनय का शव निकलते ही परिजनों से विलाप से माहौल गमगीन हो गया. निरसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. घटना से गांव में मातम है.इकलौते बेटे का शव देख मां बार-बार हो रही थी अचेत
शुक्रवार की दोपहर विनय नहाने के लिए पुसई नदी गया था. इसी क्रम में वह नदी में डूब गया. घटना के बाद लोगों ने दो-तीन घंटे तक नदी में उसकी तलाशी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इकलौते बेटे का शव देख विनय की मां बार-बार अचेत हो जा रही थी. उसके पिता का भी बुरा हाल था.विधायक सहित कई पहुंचे घटनास्थल :
सूचना पाकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा थानेदार मंजीत कुमार, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव, डॉ संतोष राय, भाजपा के सुरेश भुइंया, विश्वनाथ रोहिदास, मुखिया अजय पासवान, अर्जुन भुइंया, रंजीत पासवान, राजू खान, मासस के बापिन घोष, जद्दू भुइयां आदि घटनास्थल पहुंचे.तीन की हो चुकी है मौत, डेंजर जोन घोषित करने की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों से घटनास्थल को डेंजर जोन घोषित करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि वहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहां नदी पर काफी गहरायी है. साथ ही, आपदा राहत से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. विधायक अपर्णा ने इस पर जिला प्रशासन से बात कर उचित पहल करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है