Dhanbad News: कुजामा मामले में दोनों पक्षों पर केस, तनाव

Dhanbad News: फायरिंग मामले में पुलिस ने घनुडीह ओपी में अज्ञात पर दर्ज कराया मामला. घटनास्थल पर कैंप कर रही है पुलिस.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 2:08 AM

Dhanbad News: फायरिंग मामले में पुलिस ने घनुडीह ओपी में अज्ञात पर दर्ज कराया मामला. घटनास्थल पर कैंप कर रही है पुलिस.

घटनास्थल पर तैनात पुलिस बल.

Dhanbad News: लोदना क्षेत्र के कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर डीओ कोयला लोडिंग में वर्चस्व को लेकर रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में भिडंत तथा 23 राउंड फायरिंग मामले में बुधवार को तिसरा पुलिस ने जमसं (बच्चा गुट) के प्रीतम रवानी और जश्रसं के रविकांत पासवान की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया है. फायरिंग मामले में घनुडीह पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एक अलग केस दर्ज किया है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है. बुधवार को दिनभर पुलिस वहां गश्त लगाते रही. कुजामा चेकपोस्ट के समीप जमसं (बच्चा गुट) के समर्थक सुबह से जमे रहे. कुजामा लोडिंग प्वाइंट व देवप्रभा आउटसोर्सिंग जाने वाले रास्ते पर धरना पर बैठ गये. देर शाम टेंट बनाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. वहीं दूसरे दिन जनता श्रमिक संघ व मोर्चा के समर्थक नजर नहीं आये. जनता श्रमिक संघ समर्थक डीओ धारक जय मां तारा ट्रांसपोर्टर कोयला लोडिंग को लेकर ट्रक लेकर नहीं पहुंचे.

घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात, परियोजना में सन्नाटा

घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए तिसरा, बलियापुर, अलकडीहा , लोदना, घनुडीह पुलिस के अलावा सीआइएसएफ व धनबाद मुख्यालय से विशेष बल तैनात किये गये हैं. लोडिंग प्वाइंट व देव प्रभा आउटसोर्सिंग में बुधवार को काम ठप रहा. परियोजना में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोयला व ओबी ट्रांसपोर्टिंग ठप रहने से बीसीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है.

दोषियों पर कार्रवाई करे प्रशासन : प्रीतम

जमसं (बच्चा गुट) के प्रीतम रवानी ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे. तभी जनता श्रमिक संघ के दर्जनों समर्थक ट्रक से पहुंचे और धरना दे रहे समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की व महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जबरन दो ट्रक चेकपोस्ट से प्रवेश करा दिया गया. चेकपोस्ट के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे. लोदना प्रबंधन मैनुअल कोयला लोडिंग कराये. देव प्रभा आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों को झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी व आठ घंटे काम कराये. समस्या का समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version